उत्तराखंड में देखने को मिला ऐसा मामला जानिए आखिर क्या है ये पूरी खबर।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार तस्कर का नाम अशरफ उम्र (31) है और उसकी पत्नी का नाम साबदा उम्र (24) है. इनके पास से करीबन 50 लाख रुपये से भी ज्यादा की स्मैक बरामद की गई है . ये दोनों पिछले काफी समय से स्मैक की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है . उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इस स्मैक तस्कर जोड़ी को दबोचने के लिए देहरादून एसपी (ग्रामीण) के निर्देशन में कई टीमें बनाई गई थीं. पुलिस ने सहसपुर थाना क्षेत्र में बैरिकेड लगाकर उत्तराखंड नंबर की पंजीकृत एक कार को रोक लिया था . कार की तलाशी करने पर पति-पत्नी के पास से 510 ग्राम स्मैक बरामद की गई है दंपति को फौरन एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दंपति उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी अशरफ ने बताया कि वह दिहाड़ी पेंटर है. मिर्जापुर में वह एक व्यक्ति के संपर्क में आया, जो स्मैक तस्करी का काम करता था. जल्दी पैसा कमाने के लालच में अशरफ इस गैरकानूनी धंधे में पड़ गया. उसने बताया कि वह स्मैक बरेली से कम दाम पर खरीद कर ला रहा था और वह उत्तराखंड में ऊंची कीमत पर इसे बेचने वाला था
दंपति के पास से बरामद स्मैक की कीमत करीब 51 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने उनकी कार को भी कब्जे में लेकर सील कर दिया है. पुलिस जांच में अशरफ के खिलाफ थाना सहसपुर और थाना प्रेमनगर में भी केस दर्ज पाए गए. वह स्मैक तस्करी में पहले भी जेल जा चुका है.
अब खबरे इस पर भी पढ़े।