जेई की परीक्षा को नकल करके पास करने वाले नकलचियो के नाम हुए उजागर
जेई की परीक्षा को नकल करके पास करने वाले नकलचियो नाम हुए उजागर राज्य लोक सेवा आयोग ने नकल करके जेई की परीक्षा पास करने वाले 49 नकलचीयो ओके नाम उजागर किए हैं अब तक 61 नकलचीयो के नाम सार्वजनिक किए जा चुके हैं
इससे पहले भी आयोग ने 10 फरवरी 2022 को 12 नकलचीयो के नाम वेबसाइट पर अपलोड भी किए थे इन सभी अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है और नोटिस का जवाब ना देने पर कार्रवाई भी की जाएगी
शासन ने राज्य लोक सेवा आयोग को ग्रामीण निर्माण विभाग सिंचाई पंचायती राज लघु सिंचाई लोनिवि ऊर्जा और आवास विभागों के कनिष्ठ अभियंताओं की सीधी भर्ती के लिए अधियाचन प्राप्त हुआ था इसके बाद आयोग ने जेई के 735 पदों के लिए 2021 में भर्ती निकाली थी
26 नवंबर 2021 से दिसंबर 17 2021 तक परीक्षा के फार्म भरे गए थे 7 से करीब 10 मई तक 2022 में जेई की परीक्षा हुई थी लिखित परीक्षा में 3853 अभ्यर्थी सफल भी हुए थे सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की प्रक्रिया चल ही रही थी लेकिन आयोग की पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले की छानबीन के दौरान एसपी क्राइम रेखा यादव के नेतृत्व वाली एसआईटी को जेई और एई की परीक्षा में गड़बड़ी का पता चला था
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जांच हुई तो जेई और एई परीक्षा का भी पेपर लीक होने की बात सामने आई थी इस पर कनखल थाने में एसआईटी ने रिपोर्ट भी दर्ज कराई जांच में पहले 12 अभ्यर्थियों के अनुचित साधन से परीक्षा में शामिल होने की पुष्टि भी हुई थी
एसआईटी रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने 10 फरवरी को इन अभ्यर्थियों के नाम सार्वजनिक किए और साथ ही इन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था अब जांच पड़ताल में 49 और अभ्यर्थियों के अनुचित साधन से परीक्षा में शामिल होने की पुष्टि हुई है नकलचीयो में 3 महिला अभ्यर्थी भी शामिल है
राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि एसआईटी की ओर से इन्हें 50 नकलचीयो की सूची दी गई थी 1 अभ्यर्थी के नाम दो बार होने के चलते वास्तविक संख्या 49 है इन अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तत्पश्चात इन्हें वंचित किए जाने की कार्यवाही भी की जाएगी
अब खबरें यहां पर भी पढ़ें: –
http://www. nationalstatetv.com