हरिद्वार के ग्राम रोशनाबाद के जंगल में गौ-हत्या और इसके अवशेष मिलने पर गौरक्षा दल व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
हरिद्वार के ग्राम रोशनाबाद के जंगल में गौ-हत्या और इसके अवशेष मिलने पर गौरक्षा दल व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद रानीपुर कोतवाली और सिडकुल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत किया तथा साथ ही पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।दरअसल सुबह दो गांवों के जंगल में पशुओं का मांस और अवशेष पड़ा होने की सूचना पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
जिसकी जानकारी लगने पर बजरंग दल के जिला संयोजक भूपेंद्र सैनी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके की स्थिति को देखकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट गया और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। उधर, हंगामे की जानकारी मिलने के बाद रानीपुर व सिडकुल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाने का प्रयास किया।
बजरंग दल के जिला सहसंयोजक भूपेंद्र सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम मंदिर का उद्घाटन व प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है और पूरे भारत में राममय वातावरण फैला हुआ है लेकिन कुछ शरारती तत्वों के द्वारा इस वातावरण को खराब करने की कोशिश की जा रही है। भूपेंद्र सैनी ने पुलिस से मांगो तेरे कहां है कि ग्राम सलेमपुर व रोशनाबाद से पहले भी गोकशी में कुछ लोग जेल जा चुके हैं।
ऐसे लोगों को चिन्हित कर इन पर गैंगस्टर लगा कर पुन जेल भेजा जाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए वह हत्या खुले में की गई है यह कुछ लोगो की सीधी सी माहौल बिगड़ने की साजिश है। थाना अध्यक्ष सिडकुल मोहन लाल भंडारी ने बताया की पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।