नए साल का जश्न मनाने के लिए अगर हुड़दंग किया तो हवालात में कटनी पड़ेगी रात

नववर्ष 2024 के जश्न को लेकर पुलिस ने भी कमर कस ली है। जश्न के दौरान हुड़दंग मचाने वाले सभी लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रखी जायेगी शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को भी सबक सिखाते हुए पुलिस हवालात में पहुंचाएगी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने इसको लेकर के सभी थाना प्रभारियों को भी सख्त निर्देश दिए है।

शहर में पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन को लेकर जश्न की तैयारी जोर-शोर की जा रही है शहर में देर रात तक डीजे की धुन पर झूमने के लिए जगह-जगह पर डीजे की बुकिंग की हुई है 31 दिसंबर की शाम से ही शहर में जश्न की शुरुआत भी हो जाएगी। रात के 12 बजे नए साल के आगमन से लेकर देर रात तक जश्न जारी रहेगा। पुलिस ने भी जश्न के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए विशेष योजना बना ली है। पुलिस की नजर खासतौर पर हुड़दंगियों पर रहेगी, जो शराब के नशे में हुड़दंग मचा सकते हैं।

ज्वालापुर कोतवाली, रानीपुर, नगर कोतवाली, कनखल, रुड़की, मंगलौर, भगवानपुर थाना क्षेत्र सहित सभी इलाकों में प्रमुख चौराहों के साथ ही हाईवे पर भी पुलिसकर्मी निगरानी रखेंगे। नशे की तस्करी रोकने के लिए जगह-जगह चेकिंग की जाएगी। पुलिस ने अपील की है कि कोई भी संदिग्ध चीज या व्यक्ति देखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *