लहबोली में हादसा होने के बाद मौके पर ही पहुंचे जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल भी पहुंचे मौके पर
हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र के ग्राम लहबोली में सुबह सवेरे एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमे मलबे के नीचे दबाने से 6 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार ग्राम लहबोली स्थित सानवी ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से कई लोगों मलबे के नीचे दब गए । सूचना मिलते ही हरिद्वार जिलाधारिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
एसएसपी हरिद्वार ने बताया की ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई अन्य दो गंभीर रूप से घायल है जिसको रुड़की स्थित विनय विशाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया की मलवे से एक मवेशी का शव भी बरामद हुआ है। एसएसपी ने कहा की लाफरवाही पहुंचने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।