रंजिश के चलते घर में की जमकर तोड़फोड़ और किया यह हमला
रंजिश के चलते घर में की जमकर तोड़फोड़ और किया यह हमला नेहरू स्टेडियम के पास एक घर में घुस के हमलावरों ने परिवार पर हमला किया। साथ ही साथ घर और वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ की जिससे की मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है
पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपितों की धरपकड़ भी शुरू कर दी है।
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में नेहरू स्टेडियम के पास सिकंदर का मकान है। सिकंदर का कुछ लोगों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और इस विवाद के चलते ही दूसरे पक्ष के लोग उससे रंजिश रखते है। जिसके चलते दूसरे पक्ष के कई लोग भी सिकंदर अली के घर में दाखिल हो गए।
बच्चों के साथ भी गाली गलौज व परिवार के अन्य लोगों से भी अभद्रता की। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। और इन्हें मौके पर आता देख आरोपित हमलावर वहां से धमकी देते हुए फरार हो गए।
घटना की तहरीर पुलिस को दी गई गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रणजीत सिंह खनेड़ा ने ये बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई भी की जाएगी
अब खबरें यहां पर भी पढ़ें
http://www. nationalstatetv.com