आखिर किस बात पर पत्नी ने डंडे से जमकर की पति की पिटाई

 

आखिर किस बात पर पत्नी ने डंडे से जमकर की पति की पिटाई  रुड़की में एक पत्‍नी ने रोटी मांगने पर पति की जमकर  पिटाई कर दी। उसके बाद शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उनका बीच-बचाव कराया। गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

 

आखिर किस बात पर पत्नी ने डंडे से जमकर की पति की पिटाई

रुड़की के  एक पत्‍नी ने रोटी मांगने पर पति की पिटाई कर दी। वहीं शक्ति विहार कालोनी में बीड़ी नहीं देने पर युवक का सिर फोड़ दिया तो आइआरआइ कालोनी में रोटी मांगने पर पत्नी ने पति को पीट दिया। दोनों घायलों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पति-पत्नी के बीच विवाद का एक मामला कोतवाली पहुंचा। आइआरआइ कालोनी निवासी एक युवक मजदूरी करके घर आया। युवक ने आते ही पत्नी को खाना देने के लिए कहा। जबकि पत्नी ने कुछ देर रुकने के लिए कहा। इसे लेकर दोनों में कहासुनी हो गई।

आरोप है कि पत्नी ने पति की डंडे से पिटाई कर दी। साथ ही, उसके कपड़े भी फाड़ दिए। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कराया।

पति ने इस संबंध में गंगनहर कोतवाली पुलिस से पत्नी की शिकायत की है। पति ने बताया कि पहले भी पत्नी कई बार उसकी पिटाई कर चुकी है। गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

खबरें यहां पर भी पढ़े

http://www. newsindiatime.in

http://www. nationalstatetv.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *