किशोरी ने रुड़की की गंग नहर में छलांग लगा कर दी अपनी जान छलांग लगाने से पहले अनजान युवक को बोला यह
रुड़की के सोलानी पार्क के पास समीप स्थित गंगनहर पुल पर एक किशोरी पहुंची। और उसने एक कागज पर अपना मोबाइल नंबर लिखा और वहां खड़े एक युवक को थमाते हुए कहा कि इस नंबर पर फोन करके बता देना कि उनकी बेटी ने गंगनहर में कूदकर अपनी जान दे दी है
सोलानी पार्क के पास समीप एक किशोरी ने एक अंजान युवक को अपने पिता का मोबाइल नंबर दिया और गंगनहर में छलांग लगा दी। युवती को गंगनहर में डूबता देख कर एक अन्य युवक ने उसे बचाने का बहुत प्रयास किया। लेकिन, किशोरी डूब गई।
मंगलवार को कोतवाली रुड़की क्षेत्र के सोलानी पार्क के पास समीप स्थित गंगनहर पुल पर एक किशोरी पहुंची। किशोरी कुछ परेशान सी थी। किशोरी ने एक कागज पर मोबाइल नंबर लिखा और वहां खड़े युवक को मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि इस नंबर पर फोन करके बता देना कि उनकी बेटी ने गंगनहर में कूदकर जान दे दी है।
इससे पहले की युवक कुछ भी समझ पाता। तब तक किशोरी ने गंगनहर में छलांग लगा दी। वहां मौजूद एक अन्य युवक ने किशोरी को बचाने का बहुत प्रयास किया।
यह भी पढ़े:-
अपने ही घर में सुरक्षित नहीं बेटी सौतेले पिता ने की बेटी के साथ शर्मनाक हरकत हुई मर्यादा की हद पार