सनातन परिषद के कार्यकर्ताओं ने फिल्म आदि पुरुष के विरोध में पेंटागन मॉल पर किया विरोध प्रदर्शन
धर्मनगरी हरिद्वार में फिल्म आदि पुरुष का विरोध लगातार जारी संत समाज के बाद अब कई हिंदू संगठन भी फिल्म का विरोध कर रहे है। आज हरिद्वार के सिडकुल स्थित पेंटागन मॉल में लगी फिल्म आदि पुरुष का विरोध करते हुए अखिल भारतीय सनातन परिषद के कार्यकर्ताओं ने पेंटागन मॉल पर धरना प्रदर्शन किया।
साथ ही जनता से भी अपील की कि उक्त मूवी का विरोध कर उक्त मूवी का बहिष्कार करें, अखिल भारतीय सनातन परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि मूवी के अंदर हिंदू सनातन धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है, प्रभु श्री राम तथा राम भक्त हनुमान के चरित्रों के साथ-साथ श्री रावण के चरित्र में जो फेरबदल की गई है वह अशोभनीय तथा निंदनीय है,
कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि उक्त फिल्म के अंदर जिस तरह की भाषा शैली का प्रयोग किया गया वह भाषा शैली हिंदू सनातन धर्म की मर्यादा को तार-तार करती नजर आ रही है जिसका पूरे देश में विरोध किया जा रहा है, मूवी के अंदर कई जगह ऐसे शब्दों का प्रयोग किया गया है ।
कि जो बड़े ही अशोभनीय हैं, उन्होंने कहा कि आज अखिल भारतीय सनातन परिषद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मांग करते हैं कि उक्त मूवी का जिस तरह से नेपाल के अंदर बहिष्कार कर दिया गया उसी प्रकार भारत के अंदर भी उक्त मूवी को बैन कर मूवी का बहिष्कार किया जाना चाहिए।
तथा उक्त मूवी को बनाने वाले डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लेखक पर कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए।