रानीपुर विधायक आदेश चौहान द्वारा प्रस्तावित पेयजल योजना जिसको जायका (जापान) के सहयोग से बनाया जाना है
नगर पालिका शिवालिक नगर क्षेत्र की बढ़ती पेयजल की आवश्यकता को देखते हुए 5 वर्ष पूर्व रानीपुर विधायक आदेश चौहान द्वारा प्रस्तावित पेयजल योजना जिसको जायका (जापान) के सहयोग से बनाया जाना है उसके पेयजल विभाग द्वारा तैयार डीपीआर का आज जापान से आए जायका के प्रतिनिधियों ने पेयजल निगम अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
जायका के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने उनसे योजना के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
इस अवसर पर पेयजल विभाग ने योजना का विस्तृत विवरण जापानी प्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सामने प्रस्तुत किया।इस योजना में पांच नये ओवरहेड टैंक,सात नये नलकूप तथा 178 किलोमीटर नई पेयजल लाइनें प्रस्तावित है।
पिछले कुछ वर्षों में सिडकुल होने के कारण यहां के आसपास की कॉलोनियों में बड़ी संख्या में आबादी बढ़ी है। जिस कारण पानी की खपत भी बढ़ गई।
इस योजना से शिवालिक नगर,टिहरी विस्थापित कॉलोनी,सुभाष नगर,न्यू टिहरी विस्थापित कॉलोनी,नवोदय नगर, जिला मुख्यालय,रामधाम,देवनगर, दर्शन नगर,कृपाल नगर,फ्रेंड्स कॉलोनी,चौहान मार्केट,नेहरू कॉलोनी सहित कई अन्य कॉलोनियों को बेहतर पेयजल व्यवस्था मिल पाएगी। इस योजना में लगभग 178 किलोमीटर की नई पाइप लाइन डाली जाएगी।
पांच नए ओवरहेड टैंक बनाए जाएंगे साथ ही सात नये ट्यूबवेल लगेंगे। योजना पूरी होने पर कुल 14 नई ट्यूबवेल एवं 8 ओवर हेड टैंक के साथ पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा,सभासद अशोक मेहता, अजय मलिक,अधिशासी अभियंता पेयजल निगम राकेश गुप्ता सहित पेयजल निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।