गुड़ मंडी में बनाए गए मतगणना स्थल पर पथराव और बवाल के मामले में पुलिस ने भीम आर्मी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह समेत करीब 250 व्यक्तियों पर बलवा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में 12 लोग गिरफ्तार किए हैं। भीम आर्मी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह समेत अन्य आरोपित अभी फरार हैं।
गुरुवार को मंगलौर स्थित गुड़ मंडी पर पंचायत चुनाव की मतगणना हो रही थी। इसी दौरान आजाद समाज पार्टी के एक जिला पंचायत सदस्य की पुन: मतगणना कराने को लेकर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता गुड़ मंडी के बाहर खड़े हो गए और हंगामा करने लगे।