आखिर क्यों रेल आरक्षण केंद्र से मायूस लौट रहे यात्री

आखिर क्यों रेल आरक्षण केंद्र से मायूस लौट रहे यात्री

 

आखिर क्यों रेल आरक्षण केंद्र से मायूस लौट रहे यात्री  होली पर लंबी दूरी की ट्रेनों में अभी से ही एक अदद कंफर्म टिकट को पूर्वांचल की ओर से जाने वाली ट्रेनों में मारामारी है।

आखिर क्यों रेल आरक्षण केंद्र से मायूस लौट रहे यात्री

होली के आसपास की तिथियों में हावड़ा रूट की कुंभ, उपासना आदि ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग है। कंफर्म टिकट न मिलने से रोजाना बड़ी संख्या में यात्री रेल आरक्षण केंद्र से मायूस ही लौट रहे हैं।

हरिद्वार के सिडकुल और आसपास की औद्योगिक इकाइयों में बड़ी संख्या में पूर्वी उत्तरप्रदेश और बिहार के लोग काम करते हैं। इनमें से अधिकांश पर्व त्योहारों पर घर जाते हैं। अधिकांश ने रेल टिकट आरक्षण पहले से ही करा रखा है, जबकि काफी ने अब घर जाने का प्लान बनाया है।

लोग एक अदद कंफर्म टिकट की आस में रेल आरक्षण केंद्र पहुंच रहे हैं। लेकिन, उन्हें निराशा हाथ लग रही है। पूर्वी उत्तरप्रदेश और बिहार की ओर जाने वाली लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में होली के आसपास की तिथियों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं।

ज्यादा मारामारी पटना, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, हावड़ा आदि रूट पर है। इस रूट पर संचालित हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस, देहरादून- हावड़ा उपासना एक्सप्रेस आदि में 300 से ज्यादा वेटिंग चल रही है।

रेलवे प्रशासन की ओर से होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। हालांकि कोहरे के चलते 30 नवंबर 2022से बंद कुंभ एक्सप्रेस का दो और जनता एक्सप्रेस का चार मार्च से संचालन शुरू होने से थोड़ी राहत है।

इसके अलावा पांच फरवरी से ऋषिकेश – प्रयागराज, 20 फरवरी से एलटीटी, पहली मार्च से गंगानगर इंटरसिटी आदि ट्रेनों के संचालन से भी फौरी राहत है। स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन की ओर से अभी होली स्पेशल संचालित करने संबंधी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *