:– 10 हजार के इनामी आरोपि को जीआरपी हरिद्वार की टीम ने धर दबोचा।
एंकर :– हरिद्वार के रेलवे स्टेशन पर मुरादाबाद की महिला को बेहोश कर नकदी व मोबाइल चोरी करने के मामले में फरार चल रहे जहरखुरानी गिरोह के 10 हजार के इनामी आरोपित को जीआरपी हरिद्वार की टीम ने धर लिया। जीआरपी के एसएसपी ददन पाल सिंह ने जीआरपी थाने में प्रेस कान्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की जानकारी दी।
जीआरपी के एसएसपी ददन पाल सिंह ने बताया कि शाहीन निवासी गोपालपुर काठ मुरादाबाद को पिछले दिनों जहरखुरानी गिरोह ने शिकार बनाते हुए नकदी व मोबाइल चोरी कर लिया था। थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने इस मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिरों की मदद ली। इसके बाद प्रवेश निवासी अमेठी कोहना फतेहगढ़ जिला फरुर्खाबाद, नन्हे उर्फ चिकना निवासी त्रिमूर्ति रोड संजयनगर जिला बरेली व शैलेंद्र निवासी त्रिमूर्ति रोड संजयनगर थाना बरादरी जनपद बरेली का हाथ सामने आया ।