:– राजस्व विभाग की ओर से भू माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में भू माफियाओं ने सरकारी भूमि पर अवैध प्लॉटिंग कर दी है। राजस्व विभाग की ओर से भूमाफियाओं के खिलाफ बहादराबाद थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस भूमाफियाओं की धरपकड के लिए मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दे राजस्व उपनिरीक्षक ज्वालापुर सुभाष जेमिनी ने आरोप लगाया कि हरिद्वार-रुड़की रोड स्थित बढ़ेडी राजपूतान के पास रो नदी की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से प्लॉटिंग कर दी। यही नहीं सरकारी भूमि पर प्रशासन द्वारा लगाए गए चेतावनी बोर्ड पर भी काला रंग पोत दिया गया हहै
सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र ज्वालापुर सुभाष जैमिनी पुत्र राम निवासी रामनगर रुड़की की शिकायत पर अज्ञात भू माफियाओं के खिलाफ रो नदी की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर कब्जा करना व सरकारी भूमि को खुर्दबुर्द करने तथा प्रशासन द्वारा लगाए गए चेतावनी बोर्ड को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में केस दर्ज किया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है ।जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।