गुरुकुल विवि के  नार्थ-जोन बैडमिंटन  की चैंपियनशिप टीम का हुआ चयन

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में नार्थ-जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए विवि टीम का   चयन सोमवार को दयानंद स्टेडियम प्रांगण के इंडोर बैडमिंटन हॉल में किया गया।

 

अंतर संकाय प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित गुरुकुल टीम में छह सदस्यों का चयन किया गया है।  टीम कोच डॉ. कपिल मिश्रा ने बताया कि एआईयू नई दिल्ली के तत्वावधान में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय,   रोहतक (हरियाणा) में 22 नवंबर से प्रारम्भ हो रही।

नार्थ-जोन इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में उत्तर क्षेत्र के विश्वविद्यालयों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। अंतर संकाय चैंपियनशिप के प्रदर्शन तथा अर्जित अंकों के आधार पर गुरूकुल बैडमिंटन टीम का चयन किया गया।

जिसमें अविरल (बीबीए), निश्चय सैनी (बीटेक), हिमांशु, विपुल तथा हर्षित (बीपीईएस), प्रवीण सिमालटी (एमपीएड) को टीम में स्थान मिला।   आकाश पांडेय तथा जतिन गुप्ता को अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में रखा गया है।

क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं कुलपति प्रो. सोमदेव शतान्शु, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, वित्ताधिकारी प्रो. देवेन्द्र कुमार गुप्ता,   क्रीड़ा परिषद सचिव डॉ. अजय मलिक, डॉ. शिवकुमार चौहान ने गुरुकुल टीम के चयन पर खिलाड़ियों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *