कनखल की कृष्णानगर कालोनी में मोटरसाइकिल सवार दो युवक एक युवती के हाथ से मोबाइल फोन छीन कर फरार हो….

कनखल की कृष्णानगर कालोनी में मोटरसाइकिल सवार दो युवक एक युवती के हाथ से मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गए। व्यस्ततम क्षेत्र में हुई घटना से कनखल पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस के चेकिंग अभियान में आरोपियों का पता नहीं चल सका है। घटना शाम चार बजे के आस पास की बताई जा रही है।

लक्सर मार्ग की तरफ पैदल जा रही युवती मोबाइल पर बातचीत कर रही थी। इसी दौरान पीछे से आए दो मोटरसाइकिल सवार में से पीछे बैठे युवक ने हाथ से मोबाइल फोन झपट लिया। युवती ने जब तक शोर मचाया तब तक युवक फरार होने में कामयाब रहे।

घटना की जानकारी मिलने पर कनखल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।

प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें —https://voiceofharidwar.com/?p=155

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *