हरिद्वार में पोती ने प्रेमी के दोस्त को ब्लैकमेल करके करवाई दादी की हत्या
हरिद्वार में पोती ने प्रेमी के दोस्त को ब्लैकमेल करके करवाई दादी की हत्या तीर्थ पुरोहित परिवार की बुजुर्ग महिला की हत्या का एसएसपी ने किया खुलासा युवक को अश्लील वीडियो वायरल की धमकी देकर किया था हत्या के लिए तैयार हथौड़े से सिर में वार की थी हत्या, दोनों को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ज्वालापुर में तीर्थ पुरोहित परिवार की बुजुर्ग महिला की हत्या की मास्टरमाइंड उसकी पोती ही निकली। अपने प्रेमी के दोस्त को उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर दादी की हत्या के लिए तैयार किया। इसके बाद युवक ने महिला के चेहरे व सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या की। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
बृहस्पतिवार को ज्वालापुर कोतवाली परिसर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पत्रकार वार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर मोहल्ला चाकलान में घर में अकेली महिला अर्चना (63) पत्नी स्व. उमाकांत श्रोत्रिय की सिर पर भारी चीज से हमला कर हत्या कर दी गई थी। परिवार के सदस्य गंगा सप्तमी पर हरकी पैड़ी पर गए हुए थे।
महिला के देवर के बेटे अभिषेक शर्मा की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर सीओ शांतनु पराशर, कोतवाल रमेश सिंह तनवार, सीआईयू इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल की अगुवाई में 10 टीमें गठित की गई। करीब 400 सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पूछताछ में आरोपी उदित निवासी न्यू धीरवाली ज्वालापुर ने हत्या को अंजाम देना कबूल कर लिया।
एसएसपी ने बताया कि मृतक महिला की पोती भूमिका (काल्पनिक नाम) का उदित के दोस्त अनुराग से प्रेम प्रसंग था। उदित का भी कनखल निवासी युवती से प्रेम प्रसंग था। दोनों की प्रेमिका भी आपस में दोस्त हैं। उदित व उसकी प्रेमिका के प्राइवेट वीडियो और फोटो भूमिका के पास थे, इसलिए उसने उदित को ब्लैकमेल किया कि वह वीडियो वायरल कर देगी। या फिर वह उसकी दादी को सबक सिखाए। क्योंकि घर से पैसे चोरी कर प्रेमी को पैसे देने की बात दादी को पता चल गई थी और उसे इस बात को लेकर टोका भी था। वीडियो वायरल होने के डर से उसने भूमिका की बात मान ली।
एसएसपी ने बताया कि 14 मई को गंगा सप्तमी के मौके पर दादी अर्चना के घर में अकेला होने की जानकारी पोती ने युवक को दी। वह घर में महिला के पोते का दोस्त बनकर आया। जैसे ही महिला उसे पानी देने के लिए जाने लगी तो हथौड़े से चेहरे पर वार किया। जोर से चिल्लाने पर पकड़े जाने के डर से सिर व चेहरे पर कई वार कर लहूलुहान होने पर मौके से भाग निकला। बताया कि दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। प्रेस वार्ता में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ शांतनु पराशर आदि मौजूद रहे।