परीक्षा केंद्रों के आस पास के सभी होटल और कोचिंग सेंटरों में की जाएगी चेकिंग
उत्तराखंड के सभी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने मेला नियंत्रण भवन में परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर सभी अधिकारियों की एक बैठक की इसमें उन्हाेंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के पास के सभी होटल और कोचिंग सेंटरों की परीक्षा से लगभग 72 घंटे पूर्व निगरानी और चेकिंग की जाए
जीएस मर्तोलिया ने आयोग की सभी परीक्षाओं में अभ्यर्थी की संख्या से लेकर सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए साथ ही सत्यापन बायोमीट्रिक उपस्थिति एवं जैमर की कार्य प्रणाली की भी निगरानी सही से की जाए केंद्राें पर पुरुष एवं महिला पुलिस बल की भी तैनाती के साथ ही फ्रिस्किंग, तलाशी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए केंद्रों में फ्रिस्किंग से पूर्व अभ्यर्थियों के इलेक्ट्राॅनिक गैजेट, मोबाइल, घड़ी आदि क्लॉक रूम में जमा करवाना सुनिश्चित करने के लिए कहा
उन्होंने खासतौर से महिला अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी तरह का आभूषण पहनकर न आएं क्योंकि परीक्षा में जांच के समय आभूषणों में इलेक्ट्राॅनिक गैजेट होने की आशंका भी हो सकती है। इसी मौके पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, एसपी ट्रैफिक व क्राइम ए गणपति, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह, एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान, मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंडारी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) आशुतोष भंडारी आदि भी मौजूद रहे।