हरिद्वार से अनुभव कुमार की रिर्पोट
शिलान्यास के शिलापट पर अपना नाम ना होने पर हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा ने किया कड़ा विरोध।
हरिद्वार के जगजीतपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के शिलापट पर अपना नाम ना होने पर हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा ने कड़ा विरोध जताते हुए इसे भाजपा की साजिश बताया है। 538.50 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस अस्पताल का शिलान्यास पीएम मोदी ने वर्चुअल रूप से किया था। राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसद , विधायक और तमाम अधिकारियों के नाम यहां के शिलापट पर लिखे हैं लेकिन मेयर अनीता शर्मा कांग्रेस से आती हैं.. ऐसे में अपना नाम शिलापट पर ना होने पर कांग्रेसियों के साथ मौके पर पहुंची मेयर ने भाजपा को महिला विरोधी बताते हुए नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि उनके अथक प्रयास का ही परिणाम है कि इस मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन उपलध हो सकी लेकिन बावजूद इसके मेयर को दरकिनार किया गया है जिसको लेकर आंदोलन किया जाएगा।