सनातन का विरोध करने वाली पार्टियों को INDIA गठबंधन से करे बाहर प्रमोद कृष्णन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता
डीएमके और समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा सनातन पर लगातार किए जा रहे प्रहार पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णनं ने सनातन का विरोध करने वाले नेताओं को रावण की संतान बताते हुए INDIA गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं से मांग की है कि वे सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करने वाले नेताओं की पार्टी को गठबंधन से बाहर करें वही भारत साधु समाज के संतों ने भी सनातन के खिलाफ बोलने वाले नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए ऐसे नेताओं पर देशद्रोह के मुकदमे के साथ ही ऐसी पार्टियों को बैन करने की मांग की है
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रियंका गांधी के राजनीतिक गुरु स्वामी प्रमोद कृष्णन गुरुवार को हरिद्वार पहुँचे जहाँ उन्होंने भारत साधु समाज के संतों से मुलाकात की इस मौके पर स्वामी प्रमोद कृष्ण ने कहा कि दक्षिण भारत के जो नेता सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते है वे रावण के वंसज है उन्होंने कहा कि जो सनातन के खिलाफ है वो भारत के खिलाफ़ है क्योंकि बिना सनातन के भारत की कल्पना नही की जा सकती है।
उन्होंने India गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं से मांग की है कि ऐसे नेताओं और राजनीतिक दलों को india गठबंधन से बाहर कर देना चाहिए जो सनातन का विरोध करते है उन्होंने कहा कि आज समय आ गया है कि आप सनातन के साथ खड़े है या सनातन के विरोधियों के साथ खड़े है।
उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सनातन के खिलाफ बोलने पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी आगाह किया कि उन्हें भी अब यह निर्णय लेना होगा कि वे रामायण और रामचरित मानस के साथ है या इनके विरोधियों के साथ।
वही भारत साधु समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी ऋषिस्वरानंद महाराज ने कहा कि सनातन धर्म का विरोध करने वाले नेताओं के खिलाफ देशद्रोह के मुकदमे की किये जायें और जो राजनीतिक दल ऐसे नेताओं का समर्थन या संरक्षण देते हो उनपर बैन लगा देना चाहिए