1.51 लाख का चेक दिया मुख्यमंत्री राहत कोष में
हरि ओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी हरिद्वार की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष को 1.51 लाख का चेक प्रदान किया गया कॉलेज प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुमन देवी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यह चेक दिया।
हरि ओम सरस्वती पीजी कॉलेज प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुमन देवी ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की एवं उन्होंने राहत राशि का चेक मुख्यमंत्री को देते हुए यह आश्वासन दिलाया कि कॉलेज प्रबंधन जनहित के कार्यों में हमेशा सरकार के साथ खड़ा रहेगा ।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को बताया कि कॉलेज में गत वर्ष स्नातक स्तर की छात्राओं के साथ ही स्नातकोत्तर कक्षाओं में पढ़ने वाली छात्राओं की पूरी ट्यूशन फीस माफ कर दी गई है मंचित वर्ग से आने वाली 100 से अधिक छात्राओं को निशुल्क पुस्तकें भी उपलब्ध कराई गई उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को महाविद्यालय परिसर में आने का आमंत्रण भी दिया।