रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई 14 लाख 50 हजार की लूट का हुआ खुलासा
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई 14 लाख 50 हजार की लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 युवकों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनके पास से 13 लाख 60 हजार बरामद किए पकड़े गए युवकों में एक बीएमएस और पॉलिटेक्निक का छात्र भी शामिल है लूट का खुलासा करते हुए ।
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शुरुआत से ही यह मामला संदिग्ध लग रहा था घटना की सीसीटीवी फुटेज देखने और अन्य साक्ष्यों की जांच करने के बाद मामले में बैंक के ही कर्मचारी राहुल त्यागी की संलिप्तता पाई गई जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने आरोपियों के बारे में बताया।
एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि आरोपियों को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 1360,000 रुपए बरामद किए गए मनी ट्रांसफर फर्म के मालिक बृजेश नारायण गोयल ने घटना के 24 घंटे के अंदर खुलासा करने पर पुलिस वेलफेयर में 1 लाख का अनुदान दिया साथी पुलिस का आभार व्यक्त किया।