एंकर ब्लॉक बहादराबाद की टूटी सड़क कॉलोनी वासी परेशान

ब्लॉक बहादराबाद की टूटी सड़क कॉलोनी वासी परेशान       ब्लॉक बहादराबाद की समयसिंह एंक्लेव की मुख्य सड़क पिछले करीब 6 महीनों से खस्ताहाल हैं। कॉलोनी में लाखों करोड़ों रुपये के आलीशान घर बने हुए हैं, लेकिन यहां की सड़कों की हालत ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों से भी बदतर हैं।

एंकर ब्लॉक बहादराबाद की टूटी सड़क कॉलोनी वासी परेशान

कॉलोनी में करीब 500 की आबादी है, जो टूटी सड़क के कारण से काफी परेशान है। सड़क बनाने को लेकर कई बार शिकायत सौंपी जा चुकी है, लेकिन आज तक किसी अधिकारी ने मौके पर आकर भी नहीं देखा।

कॉलोनी वासियों ने बताया कि सड़कों के अंदर गड्ढे होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं कई बार कॉलोनिया वासियों ने स्थानीय विधायक से बात की है लेकिन विधायक के द्वारा केवल आश्वासन ही दिया जाता है।

बीते दिनों में बरसात में सड़क पर जल भराव के कारण लोगो का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था इतना ही नही स्कूल जाने आने वाले बच्चों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

कॉलोनी वासी महिलाओं ने बताया कि बीते 2 महीने पहले जल विद्युत योजना के तहत पाइप लाइन डालने के लिए सड़क को खोला गया था लेकिन उसके बाद सड़क को सही ढंग से रिपेयर नहीं किया गया जिस कारण आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है।

स्कूल जाने वाले बच्चे भी कीचड़ में स्लिप हो जाते हैं जिस कारण बच्चों को स्कूल से छुट्टी लेकर घर में रहना पड़ता है। इतना ही नहीं बरसात के दिनों में गली के अंदर एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है। कॉलोनी निवासी बताते हैं

कि जब जनप्रतिनिधियों से बात हुई तो उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के कार्य को संबंधित विभागों के द्वारा जल्दी इस काम को पूरा कर के सड़क की रिपेयरिंग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *