थाना सिडकुल में जनता दरबार मे पुलिस ने सुनी जनता की समस्याएं,दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन
थाना सिडकुल में जनता दरबार मे पुलिस ने सुनी जनता की समस्याएं,दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन हरिद्वार के थाना सिडकुल में थाना प्रभारी द्वारा जनता दरबार के माध्यम से थाना के क्षेत्र रावली महदूद तथा उसके आसपास के क्षेत्र से आई स्थानीय महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं का जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया।
आपको बताते चलें कि रावली महदूद क्षेत्र की स्थानीय महिलाओं ने थाना सिडकुल में जाकर जनता दरबार के माध्यम से थाना सिडकुल पुलिस को क्षेत्र में चल रहे अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के बारे में निवेदन किया क्षेत्र की महिलाओं का कहना है कि अवैध नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन फल फूल रहा है जिसमें अवैध शराब, स्मैक,चरस, गांजा तथा नशीली दवाओं जैसे नशे के सौदागर खुलेआम नशे का व्यापार कर युवा पीढ़ी को खराब करने का काम कर रहे हैं।
जिसके चलते थाना सिडकुल पुलिस द्वारा महिलाओं द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर महिलाओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही नशे के सौदागरो पर नकेल कस दी जाएगी उन्होंने बताया कि हाल ही में कई जगहों पर छापामारी की कार्यवाही को भी अंजाम दिया गया जिसके चलते कई नशे के सौदागरों को गिरफ्तार भी किया गया है ।
उन्होंने कहा कि जल्द ही बाकी जगहों पर भी छापेमारी की कार्यवाही कर क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा प्रभारी निरीक्षक थाना सिडकुल ने क्षेत्र के महिलाओं से अपील करते हुए कहा के आसपास जहां पर भी कोई अवैध नशे का व्यापार करता दिखे या अपराधिक गतिविधियों में लिप्त दिखे ऐसे व्यक्तियों के विषय में पुलिस प्रशासन को सूचना जरूर दें जिसे समय रहते ऐसे अपराधियों पर नकेल कसी जा सकेगी।