टूर ऑपरेटर एसोसिएशन और टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन से जुड़े कारोबारियों में आक्रोश
टूर ऑपरेटर एसोसिएशन और टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन से जुड़े कारोबारियों में आक्रोश चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है सरकार द्वारा चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने की तैयारियां की जा रही है ।
मगर चार धाम यात्रा में आईआरसीटीसी के जरिए हेली टिकट बुकिंग कराना टूर ऑपरेटर्स और यात्रा कारोबार से जुड़े लोगों को रास नहीं आ रहा है हरिद्वार टूर ऑपरेटर एसोसिएशन और टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन से जुड़े कारोबारियों में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है
हरिद्वार टूर ऑपरेटर एसोसिएशन और टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन से जुड़े कारोबारियों ने कहा विभागीय अफसरों की अनदेखी के कारण चार धाम यात्रा में कई अव्यवस्थाएं सामने आ रही है।
जिसका खामियाजा टूर ऑपरेटर्स समेत चारधाम यात्रियों को भुगतना पड़ेगा आईआरसीटीसी का टिकट बुकिंग पोर्टल ठीक से काम नहीं कर रहा है जिससे एक टिकट बुकिंग करने के लिए भी घंटों मशक्कत करनी पड़ रही है ।
साथ ही आईआरसीटीसी से टिकट बुक करना महंगा भी पड़ रहा है जिससे कारोबारियों के साथ राज्य सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है सरकार को हेली टिकट बुकिंग के लिए दूसरे पोर्टल की व्यवस्था करनी चाहिए।